9 अप्रैल तक, किराना, सब्जी के ठेले समेत सभी दुकानें बंद

9 अप्रैल तक, किराना, सब्जी के ठेले समेत सभी दुकानें बंद



  • ये लॉकडाउन नौ अप्रैल तक जारी रहेगा। इसके बाद अफसर लॉकडाउन के नतीजों का रिव्यू करेंगे, इसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।

  • यदि आप दूध लेने भी जा रहे हैं तो पैदल ही जाना होगा। यदि वाहन लेकर निकले और पुलिस ने रोक लिया तो केस दर्ज किया जा सकता है। 

  • दूध, किराना और सब्जी मोहल्ले में ही उपलब्ध है। इस दौरान मेडिकल इमरजेंसी वालों को ही राहत दी जा सकती है।


लॉकडाउन से यह प्रभावित हुआ 



  • केवल मेडिकल स्टोर, दूध पार्लर और होम डिलीवरी की सुविधा चालू रहेगी।

  • पेट्रोल पंप, किराना और अन्य दुकानें को दी गई छूट समाप्त कर दी गई है।

  • यानी अब ये दुकानें और पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद रहेंगे।

  • शहर में सब्जी मंडी बंद रहेंगी। व्यापारी किसानों से सब्जी खरीदकर नगर निगम के माध्यम से कॉलोनियाें में बिक्री कर सकेंगे।